AMIT LEKH

Post: एनआईए की टीम ने मोतिहारी से दो पीएफआई सदस्यों को दबोचा

एनआईए की टीम ने मोतिहारी से दो पीएफआई सदस्यों को दबोचा

एनआईए,  ने एकबार फिर से बिहार के मोतिहारी में पहुच दो युवकों को धर दबोचा है। दोनों युवक संदिगध रूप से पीएफआई  का सदस्य बताए जा रहे हैं

स्टेट हेड

–  अमिट लेख

पटना, (अमिट कुमार)। एनआईए,  ने एकबार फिर से बिहार के मोतिहारी में पहुच दो युवकों को धर दबोचा है। दोनों युवक संदिगध रूप से पीएफआई  का सदस्य बताए जा रहे हैं।

गिरफ्तार दोनों युवक के पास से छोटा हथियार भी जब्त किया गया है। एनआईए ने जिन दो युवक को गिरफ्तार किया है उसका नाम शाहिद रजा और मोहम्मद कैफ उर्फ़ फैसल अली है। एनआईए ने यह कार्यवाई फिर से मोतिहारीं के चकिया में किया है। जहाँ ऑफिसर कॉलोनी के पास से दो युवकों को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल दोनों युवक से चकिया थाना में पूछ ताछ की जा रही है।

साथ ही अभी एनआईए की छापेमारीं जारी है। आपको बतादें की फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल के बाद चकिया में पीएफआई संगठन के ट्रेनिंग का विडियो वायरल हुआ था जिसके बाद पिछले दिनों एटीएस  द्वरा याकूब उर्फ़ उस्मान सुल्तान खान जो ट्रेनर है उसे गिरफ्तार कर लिया गया था और उसी के निशानदेही पर आज एकबार फिर से एनआईए आज सुबह चकिया पहुची और शाहिद रजा और मोहम्मद कैफ उर्फ़ फैसल अली को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक कट्टा बरामद किया गया है। बहरहाल एनआईए की टीम आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है।

Recent Post