AMIT LEKH

Post: इंडिया जीतेगा एनडीए हारेगा : अखिलेश प्रसाद सिंह

इंडिया जीतेगा एनडीए हारेगा : अखिलेश प्रसाद सिंह

कांग्रेस को नजरअंदाज करके कोई मामला कैसे चल सकता है। इसीलिए कांग्रेस को उचित भागीदारी उचित हिस्सेदारी मिलेगी इस सरकार में ऐसा मैं आपको आश्वस्त करता हूं

आरुषी शर्मा

–  अमिट लेख

पटना, (कार्यालय ब्यूरो)। राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट के दौरान लगाए गए स्टे आर्डर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बयान देते हुये कहा कि हमलोग आपलोगों को बुलाये हैं, इसलिए क्योंकि हमलोग आपलोगों को लड्डू खिलायें।

उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन उसे पराजित नही किया जा सकता है। कल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह साफ हो गया कि बीजेपी और मोदी जी की अगुवाई में जो देश मे सरकार है उनलोगों की कुंशित प्रयास काम नही आया। गुजरात में तो किसी तरह मैनेजमेंट के आधार पर निर्णय करा दिया। लेकिन कल जिस तरह का सुप्रीम कोर्ट ने माननीय न्यायाधीश ने जो कुछ कहा उसके बाद हम लोगों को कहने के लिए कुछ नहीं रहा जाता है। क्योंकि बार-बार हम आप लोगों को जब बुलाते थे और शेयर करते थे तो हम यही कहते थे कि जिस केस में मैक्सिमम सजा का प्रावधान 2 साल हो उसमें 2 साल का ही सजा क्यों दिया। इस बात को लेकर ना सिर्फ देश भर के कांग्रेस में बल्कि देश भर के आम नागरिकों में भी परेशानी थी कि क्या हमारे देश की न्यायिक व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है। राहुल जी ने सरकार पर सवाल उठाया था उनकी जो नजदीकी रिश्ते थे अडानी से उस पर सवाल खड़ा किया था तो उनकी सदस्यता चली जाती है उन्हें घर से बेदखल किया जाता है। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय को ना सिर्फ बिहार के कांग्रेस वर्कर देशभर के कांग्रेस में खुशी की लहर दौड़ गई है। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय को लेकर देशभर के कांग्रेस ने मिठाइयां बांटी है इंडिया जीतेगा एनडीए हारेगा।

मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष :

तेजस्वी जी ने कहा कि बिहार आने वाले हैं मुख्यमंत्री जी से बात करके हो जाएगा। कल ही बात हुई है तेजस्वी यादव से वो बोले यहां आएंगे मुख्यमंत्री से बात होगी और बात तिथि फाइनल कर ली जाएगी। अभी सब कुछ समाप्त नहीं हुआ है 7, 8 आयोग बना है हम लोगों को भी जगह मिलेगी। हम लोगों को छांटा नहीं गया है। कांग्रेस को नजरअंदाज करके कोई मामला कैसे चल सकता है। इसीलिए कांग्रेस को उचित भागीदारी उचित हिस्सेदारी मिलेगी इस सरकार में ऐसा मैं आपको आश्वस्त करता हूं।

PC : अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

Recent Post