AMIT LEKH

Post: देवरिया तरूअनवां की मुखिया ने किया ध्वजारोहण

देवरिया तरूअनवां की मुखिया ने किया ध्वजारोहण

मुखिया श्रीमती अंजू देवी ने स्वतंत्रता दिवस पर भारत के इतिहास पर डाली रौशनी 

देशभक्ति के नारों के साथ गुंजायमान हो उठा पंचायत भवन

जगमोहन काजी

अमिट लेख

बगहा, (पं0 चम्पारण)। बगहा 2 प्रखंड के अंर्तगत देवरिया तरूअनवां पंचायत में मुखिया श्रीमती अंजू देवी ने पंचायत भवन में प्रत्येक साल के भांति इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया। और अपने संबोधन में  77वां स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए, देश की आजादी और भारतीयों की कुर्बानियों से उपस्थित जन समुदाय में राष्ट्र रक्षा और सामाजिक विकास के प्रति जोश के भाव भरे।

भाषण देते हुए कहा भारत के इतिहास में और हर भारतीय नागरिक के जीवन में 15 अगस्त सबसे महत्वपूर्ण दिन है। यही वह दिन है जब भारत को सैकड़ों सालों की अंग्रेजों की दासता से हम भारतियों को मुक्ति मिली थी। 15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश गुलामी की बेड़ियों को काटकर ब्रिटिश शासन के चुंगुल से आजाद हुआ था। जिसके बाद यह दिन भारत के स्वर्णिम इतिहास में अंकित हो गया। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि और पंचायत के समाजसेवी मुखिया पति संजय ओजहिया, सरपंच, उप सरपंच, सभी वार्ड सदस्य गण, तथा  कार्यपालिका से जुड़े  ग्राम सेवक महोदय, समस्त पंच महोदय, और गणमान्य व्यक्ति गण (ग्रामीण पंचायत निवासी) उपस्थित होकर स्वतंत्रता दिवस को सफल बनाते हुए सामाजिक विकास में हर ग्रामीण जनों की सहभागिता का आह्वान करते हुए देश के इस महान राष्ट्रीय पर्व की महत्ता बताते हुये, अपने-अपने विचार रखें। ग्राम पंचायत राज देवरिया तरुअनवा का पंचायत भवन इस विशेष अवसर पर “भारत माता की जय, हम एक हैं, हम नेक हैं, जय जवान, जय किसान” आदि नारों के साथ देश के अमर शहीदों की जयकारों के नारों से देर तक गुंजित रहा।

Recent Post