AMIT LEKH

Post: अनुमंडल मुख्यालय मे हाथो हाथ मिला राशन कार्ड

अनुमंडल मुख्यालय मे हाथो हाथ मिला राशन कार्ड

अनुमंडल कक्ष मे राशन कार्ड के लिए गरीबों और दिव्यांगों के दफ्तर का चक्कर लगाना बंद हो गया

सुमन मिश्रा

–  अमिट लेख
अरेराज, (विशेष संवाददाता)। अनुमंडल कक्ष मे राशन कार्ड के लिए गरीबों और दिव्यांगों के दफ्तर का चक्कर लगाना बंद हो गया। अरेराज एसडीओ संजीव कुमार के द्वारा जरूरतमंद गरीब और दिव्यांगों को हाथों-हाथ राशन कार्ड बनाकर मोहैना करा रहे हैं।

वहीं अरेराज अनुमंडल क्षेत्र के गरीब दिव्यांग राशन कार्ड लेने के लिए दफ्तर में पहुंचकर अनुमंडल पदाधिकारी से राशन कार्ड के लिए गुहार करते हैं। वहीं तुरंत अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार के द्वारा उनकी परिस्थिति जाचं पड़ताल करके संतुष्ट होने पर तुरंत राशन कार्ड उपलब्ध करा दे रहे हैं। जिसको लेकर गरीब असहाय का बीच काफी खुशी का माहौल बना हुआ है,और इसका चर्चा गांव से लेकर हार्ट बाजार तक बना हुआ है।वहीं शुक्रवार के दिन हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र के भादा पंचायत के मुन्नी खातून को तुरंत राशन कार्ड बनाकर प्रदान किया गया,और हरसिद्धि के धवई पंचायत के विधवा मालती देवी को तुरंत अंतोदय कार्ड बनाकर दिया गया इसके तहत प्रतिमाह पैतीस किलो अनाज मुफ्त मिलेगा।

Comments are closed.

Recent Post