AMIT LEKH

Post: विभिन्न जगहों से तीन कोर्ट वारंटी एक बाइक चोर व एक लुटेरा सहित पांच गिरफ्तार

विभिन्न जगहों से तीन कोर्ट वारंटी एक बाइक चोर व एक लुटेरा सहित पांच गिरफ्तार

शुक्रवार की देर संध्या में त्रिवेणीगंज पुलिस के द्वारा छापामारी कर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से तीन कोर्ट वारंटी सहित पांच को गिरफ्तार किया गया

✍️ संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। कल रोज शुक्रवार की देर संध्या में त्रिवेणीगंज पुलिस के द्वारा छापामारी कर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से तीन कोर्ट वारंटी सहित पांच को गिरफ्तार किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश मलाह, अर्जुन मलाह, थाना क्षेत्र के लक्ष्मिनियां भिता टोला निवास वही श्रीदेव साह गजहर निवासी को गिरफ्तार किया गया। एवं बाइक चोरी मामले में त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 302/के आप्राथमिक अभियुक्त मोहम्मद जाहिद थाना क्षेत्र के मचहा वार्ड नंबर 7 से गिरफ्तार किया गया एवं लूट मामले में और प्राथमिक अभियुक्त अमरजीत कुमार मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना अंतर्गत जीतपुर वार्ड नंबर 1 से गिरफ्तार किया गया। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष कृष्ण बली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया सभी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post