AMIT LEKH

Post: नगर पंचायत कार्यालय में हंगामा के आरोप में युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

नगर पंचायत कार्यालय में हंगामा के आरोप में युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

हिरासत में आया युवक पुलिस अभिरक्षा से हुआ फरार

संवाददाता

– अमिट लेख
दिघवारा, (सारण)। नगर पंचायत कार्यालय में सरकारी कर्मियों के साथ मारपीट, गाली गलौज व अभद्रतापूर्वक व्यवहार करने को लेकर थाने में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सपना कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें वार्ड 06 के पंकज सिंह को नामजद किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में उक्त पदाधिकारी ने नामजद व्यक्ति के खिलाफ नशे की हालत में सरकारी कार्यो में बाधा डालने का आरोप लगाया है। बाद में उक्त युवक को पकड़कर जब पुलिस थाने ला रही थी तभी वह पश्चिमी रेलवे ढाला बंद होने का लाभ उठाते हुए पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। उधर सब इंस्पेक्टर आकाश कुमार के बयान पर भी पुलिस अभिरक्षा से भागने के आरोप को लेकर उक्त युवक के खिलाफ एक अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एसपी डॉ. गौरव मंगला व एएसपी अंजनी कुमार ने भी थानाध्यक्ष से घटना की जानकारी लेते हुए उचित कारवाई करने का निर्देश दिया है।

Comments are closed.

Recent Post