बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने भाजपा पर जोरदार हमला करते हुए कहां की सरकार इन घटनाओं को काफी गंभीरता से देख रही है और कार्रवाई भी कर रही है
पूजा शर्मा
– अमिट लेख
पटना, (कार्यालय ब्यूरो)। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने भाजपा पर जोरदार हमला करते हुए कहां की सरकार इन घटनाओं को काफी गंभीरता से देख रही है और कार्रवाई भी कर रही है कोई अपराधी बचेंगे नहीं जहां भी अपराधी रहेंगे उनको ढूंढ निकाला जाएगा और कानून के हिसाब से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मीडिया द्वारा सम्राट चौधरी के एक बयां के बाबत पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, यह हमारा विषय नहीं है। यह राष्ट्रीय अध्यक्ष पूछेंगे, बड़े लोग ही इसका जवाब दे सकते हैं, मैं, क्या जवाब दे सकता हूं। सम्राट चौधरी जब उनके पास थे, जब उनके साथ काम कर रहे थे। जब उनकी पार्टी में थे तब केसा लगते थे? एक बार उउनसे पूछ लीजिएगा, कि जब आरजेडी में लालू जी आप के नेता थे तो आपको लालू जी कैसा लगते थे और आज पार्टी छोड़े हैं पाला बदल कर दूसरी पार्टी में गए हैं वही आदमी आज कैसा दिख रहा है ? नित्यानंद हमारे देश के राष्ट्रपति हैं जो हम लोग कानून के हिसाब से कहेंगे कि आप देश के नागरिक नहीं है! जब देश की नागरिकता हमको मिली हुई है, तो उनके जैसे छोटे-मोटे जो नेता बात कर रहे हैं उनके बात पर कौन ध्यान देता है! इस देश में जितने लोग हैं सब को उतना ही अधिकार है इस देश पर। सम्राट चौधरी को कौन नोटिस ले रहा है? नेता विरोधी दल के पद पर थे, उनको भी हटा दिया गया। लोकसभा के चुनाव पार्टी के प्रेसिडेंट भी नहीं रहेंगे औकात क्या है भारतीय जनता पार्टी में लोकसभा के चुनाव के बाद पता चल जाएगा की बीजेपी को बिहार में जनमत नहीं मिलने वाला है खाता नहीं खुलने वाला है। लोकसभा चुनाव के बाद उनको हटा भी देंगे बहुत प्रयास भारतीय जनता पार्टी देश के प्रधानमंत्री जी, देश के गृहमंत्री जी चुनाव के समय जो जुमला कहते हैं, की जुमला का इस्तेमाल हमने किया देश की जनता का वोट लिया। देश के प्रधानमंत्री गृहमंत्री जब खड़े नहीं उतर रहे हैं, देश की जनता के सवालों को हल निकलने के लिए तो ये, सब छोटे-मोटे नेता हैं, ये क्या बोलेंगे..?