AMIT LEKH

Post: राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु ग्रामीण बैंक ने आहूत की बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु ग्रामीण बैंक ने आहूत की बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर आज दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय प्रबंधक विकास कुमार कि अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर।  राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर आज दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय प्रबंधक विकास कुमार कि अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बैंकों के शाखा प्रबंधक समेत वसूली अधिकारीयो ने भाग लिया। इस बैठक के माध्यम से दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय आरा भोजपुर के क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार ने पूरे भोजपुर जिले के 95 शाखा के एनपीए श्रेणी के रेडियो से अनुरोध किया है कि तमाम लोग। इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने संबंधित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में जाकर आकर्षक छूट के साथ समझौता कर के ऋण के बोझ से मुक्त हो सकते हैं एवं अपना एवं अपने परिवार के आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। क्योंकि, अगर आप बैंक से ऋण लेकर समय पर चुकता करते हैं तो बैंक आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ देने का काम करता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और आपके विकास का मार्ग प्रसस्त हो सकता है। इसलिए क्षेत्रीय प्रबंधक ने इस बैठक के माध्यम से तमाम ऋण धारकों से यह अपील की है कि अगर वह बैंक में नहीं पहुंच पाते हैं तो आगामी 9 सितंबर को आर व्यवहार न्यायालय में लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचकर समझौता राशि के साथ इसका समाधान कर सकते हैं एवं आकर्षक छूट का लाभ भी ले सकते हैं। इस मौके पर काफी संख्या में शाखा प्रबंधक, विभाग के अधिकारी समेत तमाम लोग उपस्थित थे।

Recent Post