एलएसडी की रोकथाम के लिए सभी पशुओं का टीकाकरण करें सरकार
लंपी स्किन डिजीज देश के अन्य राज्यों में भी फैला हुआ है इस लिए मोदी सरकार राज्य सरकारों को मदद कर टीकाकरण अभियान शुरू करायें – वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
न्यूज़ डेस्क
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। भाकपा-माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मवेशियों में ढेलेदार त्वचा रोग लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) के कारण हजारों मवेशियों के मौत पर चिंता जताई, आगे उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को तत्काल इस रोग का प्रसार को नियंत्रित करने की कोशिश करनी चाहिए। तथा अभियान शुरू कर सभी पशुओं को टीकाकरण करने की मांग किया। आगे विधायक ने कहा कि ढेलेदार त्वचा रोग (एलएसडी) एक संक्रामक वायरल संक्रमण है जो मवेशियों को प्रभावित करता है और बुखार, त्वचा पर गांठ का कारण बनता है। इससे मवेशियों की मृत्यु हो रहीं है। कई राज्य मवेशियों में ढेलेदार त्वचा रोग (एलएसडी) से जूझ रहे हैं और यह बीमारी डेयरी क्षेत्र के लिए चिंता का विषय बनकर उभरी है। गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा सहित आठ से अधिक राज्यों में एलएसडी के कारण हजारों मवेशियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि लंपी बीमारी से हजारों पशुओं की मौत से किसानों और उनके परिवार को काफी आर्थिक नुक़सान हुआ है। उन्होंने ने कहा, कि‘‘हमारे वैज्ञानिकों ने ढेलेदार त्वचा रोग के लिए स्वदेशी टीका भी तैयार किया है।’’ मगर जिला व प्रखंड स्तर के पशु अस्पतालों में टीका मौजूद नहीं है, किसानों के हो रहे पशुधन की नुक़सान को देखते हुए सरकार तत्काल टीका उपलब्ध करायें और टीकाकरण अभियान शुरू करें भाकपा माले विधायक ने मोदी सरकार से यह मांग करते हुए कहा, कि ‘‘हाल के दिनों में लंपी नाम की बीमारी से भारत के कई राज्यों में पशुधन का नुकसान हुआ है। इस लिए केंद्र की मोदी सरकार स्वयं राज्य सरकारों के साथ मिलकर इस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू करें।