आरा में खुला मैसी फर्ग्यूसन एजेंसी का सबसे बड़ा शो रूम
शहर में आरा पटना बाईपास स्थित धनपुरा मोहल्ले में सोमवार को मैसेज फर्ग्यूसन ट्रैक्टर के शोरूम सत्य प्रकाश ऑटोमोबाइल का उद्घाटन किया गया
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। आरा शहर में पटना बाईपास स्थित धनपुरा मोहल्ले में सोमवार को मैसेज फर्ग्यूसन ट्रैक्टर के शोरूम सत्य प्रकाश ऑटोमोबाइल का उद्घाटन किया गया। शोरूम का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह और बड़हरा के विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि बिहार सहित भारत देश आज भी पूरी तरीके से किसानों पर आश्रित है, ऐसे में किसानों को सुविधा प्रदान करना अपने आप में एक मिसाल है। अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि समय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी भी अपग्रेड हो रही है ऐसे में किसानों को भी अपग्रेड होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश की आत्मा आज भी किसानों में बसती है। आज किसान खुद को जैविक खेती की ओर बढ़ा रहे हैं जो की आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही सुकून की बात है। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसानों से मेरी एक अपील है कि वह रासायनिक खेती बचें और टेक्नोलॉजी का कार्यक्रम आगे बढ़ाएं। बड़हरा के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शोरूम के प्रोपराइटर का परिवार स्वतंत्रता सेनानी का परिवार में है ऐसे में वह किसने की समस्या से लेकर उनकी जरूरत को बहुत ही अच्छे समय से और अच्छी तरीके से समझता है उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भोजपुर जिले के किस निश्चित तौर पर इस शोरूम और मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर से लाभान्वित होंगे ऐसी मेरी शुभकामना है। राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसान आज आज नई-नई फसलों की खेती कर रहे हैं साथ ही परंपरागत खेती से अलग हटकर नगदी फसलों की ओर जा रहे हैं जो कि भारत की जीडीपी के लिए काफी अच्छी बात है। कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक पीके द्विवेदी ने कहा कि मानव श्रम वर्तमान के समय में काम हो रहा है और मशीनों का उपयोग ज्यादा हो रहा है भोजपुरी में 80 से 90 फ़ीसदी किसान छोटी मशीनों का उपयोग कर रहे हैं ऐसे में कृषि के क्षेत्र में मैसी फर्ग्यूसन कंपनी का शोरूम खोलना बहुत ही हर्ष का विषय है। कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात उद्घोषक रवि रंजन और धन्यवाद ज्ञापन अमरेंद्र कुमार ने किया कार्यक्रम में एमएलसी राधाचरण सेठ, शो रूम के प्रोपराइटर डॉक्टर विपिन कुमार, शिवम चौधरी, जीवन ज्योति अस्पताल के डॉक्टर चन्द्र भूषण सिन्हा, डॉक्टर निधि कुमारी, डॉक्टर फरहीन, मैसी फर्ग्यूसन कंपनी के आर एम एम रजनीश कुमार तिवारी एरिया मैनेजर मोहम्मद आसिम सर्वेश कुमार संदीप श्रीवास्तव लक्ष्मीकांत वर्मा बृजेश सिंह राजेंद्र चतुर्वेदी शेष रंजन परितोष कुमार देवानी चटर्जी, भाजपा के जिला अध्यक्ष दुर्गा राज, अमित केसरी, धीरेंद्र सिंह, डिप्टी मेयर प्रतिनिधि सरोज सिंह, अविनाश कुमार, आरा नगर निगम के कई वार्डों के पार्षद, समाजसेवी, सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।