राजद के प्रदेश महासचिव मनोज सिहं ने कहा कि बडहरा के विराहीमपुर हाई स्कूल में भारतीय जनता पार्टी की मीटिंग पूरे तरह से फ्लॉप रही
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। बड़हरा राजद के प्रदेश महासचिव मनोज सिहं ने कहा कि बडहरा के विराहीमपुर हाई स्कूल में भारतीय जनता पार्टी की मीटिंग पूरे तरह से फ्लॉप रही। कई दिनों से वहां के विधायक जी तैयारी में लगे हुए थे और गांव-गांव तक रुपया बांट रहे थे। लेकिन बड़हरा की आम अवाम किसान मजदूर नौजवान ने मीटिंग को नकार दिया। जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी लोकसभा में और विधानसभा में बडहरा में जीती, लेकिन जीत के समय ही वहां के विधायक जी ठेकेदारों से घिरे रहते हैं और बिचौलियों के चलते विधायक जी के पास कोई गरीब किसान नहीं जा सकता और नहीं किसी गरीब किसान मजदूर का कोई काम हो सकता। एक सूत्री काम है, उनका किसी तरह से धन उपार्जन लेकिन बड़हरा की जनता और आम अवाम पूरी तरह से जान चुकी है की यह हमारे सेवक नहीं बल्कि सत्ता भोगी लोग हैं सत्ता का मकसद इनका सिर्फ भोग करना और पैसा कमाना है। बड़हरा की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में इनको सबक सिखाएगी। वहां, सिर्फ जिले के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थे, भारतीय जनता पार्टी के नेता वोट लेकर गरीबों किसानों को नौजवानों को सिर्फ भ्रम फैलती है। जिस तरह से हाई स्कूल के कैंपस में 6 दिनों से लड़कों के पढ़ाई बाधित करके और टेंट वाला लगाया जा रहा है, बहुत ही निंदनीय है। स्कूल प्रशासन पर मैं मांग करता हूं कार्रवाई होनी चाहिए।