AMIT LEKH

Post: पुलिस जिला बगहा में राजद कार्यालय द्वारा निर्गत हुआ नियुक्ति पत्र

पुलिस जिला बगहा में राजद कार्यालय द्वारा निर्गत हुआ नियुक्ति पत्र

राजद के बगहा पुलिस जिला में अध्यक्ष की कमान सँभालने के बाद से सुमंत कुमार के प्रति राजद कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर देखी जा रही है

जगमोहन काजी, संवाददाता

–  अमिट लेख

बगहा, (ग्रामीण)। पं0 चम्पारण राजद कार्यालय पुलिस जिला बगहा के अध्यक्ष सुमंत कुमार द्वारा पार्टी के विभिन्न पदों पर अपने कर्तव्यों के निर्वहन कार्य में जुटे कार्यकर्ताओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया गया।

अध्यक्ष द्वारा, राजद कार्यालय में कांग्रेस नेता आर॰ एस॰ दुबे एवं गोलू कुमार कांग्रेस कार्यकर्ता साथ में यादव महासभा के अध्यक्ष परमेश्वर यादव और अधिवक्ता प्रकाश यादव और अन्य समाजसेवियों की उपस्थिति में नियुक्ती पत्र प्रदान किया गया। बताते चले कि साकेत कुमार पाठक जिला उपाध्यक्ष, कमलेश दुबे को जिला महासचिव और, राधेश्याम प्रसाद को जिला सचिव पद पर नियुक्ति प्रदान की गई। पुलिस जिला बगहा, अध्यक्ष सुमंत कुमार ने अपने संबोधन में  पार्टी संगठन को संढृद एवं धार बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने तथा दल के संघर्षात्मंक रचनात्मक कार्यकर्ताओ में अपना योगदान देने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। राजद के बगहा पुलिस जिला में अध्यक्ष की कमान सँभालने के बाद से सुमंत कुमार के प्रति राजद कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर देखी जा रही है। आम जनों के हक और हकूक से जुड़े इस समाजवादी दल को सुमंत की अगुवाई में व्यापक जनसमर्थन मिलने की भी सम्भावना जताई  जा रही है। उपस्थित विभिन्न घटक दलों द्वारा इस विशेष अवसर पर केंद्र में आसीन सुरषा रूपी महंगाई की परिचायक मोदी सरकार को पश्चिम चंपारण से जड़ से उखाड़ फेंकने की बात भी कही गई। समाजसेवी नेताओं और प्रबुद्ध आम जनो ने समाज में एकरूपता और खुशहाली लाने के लिए आगामी 2024 के चुनाव में महागठबंधन को व्यापक जनसमर्थन मिलने की बात कही।

Recent Post