वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है
नन्दलाल पटेल
अमिट लेख,
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है । गत दो दिन पहले वाल्मीकिनगर थानांतर्गत पिपरा कुटी के समीप सड़क पर अचानक आए बकरी को बचाने के चक्कर मे एसयूवी सड़क किनारे खड़े इलेक्ट्रिक पोल से टकरा गई।
गनीमत रही कि इसमें सवार लोगों को ज्यादा चोटें नहीं आई। इधर मंगलवार की सुबह प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 9 बजे एक होम गार्ड का जवान वाल्मीकिनगर से बगहा की तरफ अपने ड्यूटी के लिए बाइक से जाते समय भेड़ियारी के रहुआ टोला मोड़ के समीप एक जानवर को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गये, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए । आसपास के लोगों के द्वारा सड़क पर पड़े होम गार्ड के जवान को वाल्मीकिनगर स्थित सीएचसी लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको बगहा रेफर कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो घायल व्यक्ति की पहचान वाल्मीकिनगर के जलसंसाधन विभाग के एनपीसीसी कॉलोनी निवासी राकेश श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। बहरहाल नाजुक हालत को देखते हुए जीएमसीएच बगहा रेफर कर दिया गया है। जहाँ से उचित चिकित्सा का हवाला देकर घायल जवान को बेतिया गवर्नमेंट चिकित्सा हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुये चिकित्सक दल द्वारा संरक्षित उपचार के बाद घायल जवान को शीघ्र पटना स्थित आईजीएमएस ले जाने की सलाह दी गई है।