एसटीएफ हवलदार शहीद गौतम कुमार के परिजनों से आज लोजपा रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान उनके पैतृक गांव जाकर मिले
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। शाहपुर थाना अन्तर्गत रंडाडीह निवासी एसटीएफ हवलदार शहीद गौतम कुमार के परिजनों से आज लोजपा रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान उनके पैतृक गांव जाकर मिले।
चिराग पासवान ने सर्व प्रथम शहीद गौतम कुमार के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा उनकी माता प्रभावती देवी बहन रिंकी कुमारी, भाई युवराज, गुलशन कुमार, मोहित कुमार एवम चचेरे भाई अशोक कुमार एवम उनके अन्य परिजन से मिलकर इस दुख की घड़ी में शोक संतावना दिया। चिराग पासवान ने कहा कि मैं सभी के सुख की घड़ी में पहुंच पाऊं या नही लेकिन दुख की घड़ी में पहुंचने का प्रयास करता हु। आगे उन्होंने कहा कि गौतम कुमार झारखंड में शहीद हुए और वहा की सरकार उन्हे मान सम्मन दिया लेकिन बिहार सरकार को देख लीजिए यहा के मुखिया नीतीश कुमार जी तो घटना पर कही जाते तो है नही तो उनके बड़े बड़े अधिकारी लोग गौतम जी को श्रद्धांजलि कैसे देंगे। अधिकारी लोग तो मुख्यमंत्री जी से ही तो सिख लेते है।सैनिक किसी जाति धर्म के नही होते है वे पूरे देश के होते है। शहीद जवान को सम्मान न देना हमारे पुलिस, सैनिक का मनोबल को तोड़ता है। मैं नमन करता हु माता प्रभावती देवी एवम इस गांव को जिसने गौतम कुमार जैसे वीर सपूत को जन्म दिया है। गांव के लोगो को बढ़चढ़ कर उनके शहिद स्मृति द्वार बनाने में सहयोग करना चाहिए ताकि लोग इस रास्ते से आने जाने वाले यह समझ सके कि यही वीर सपूत गौतम कुमार जी का गांव है। शोकाकुल परिवार से मिलने वाली में छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी रंजन मिश्रा, प्रधान महासचिव संजय पासवान,जिला प्रभारी संजय सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी,जिला अध्यक्ष राजेश्वर पासवान,मनोज पासवान ,सुरेंद्र आजाद,दशरथ पासवान,ललन यादव, पिंटू तिवारी, हाकीम सिंह, कमलेश सिंह, संतोष पासवान, शिवदुलर राम, सोनू पासवान, रमेश रेशमिया, अधिवक्ता धीरज कुमार, रितेश पासवान, महाराजा पासवान, संजय प्रसाद,विशाल चौधरी, संजय पासवान, सियाराम पासवान,प्रमोद पासवान,विनोद कुमार,सुरेंद्र आजाद, राधेश्याम सिंह,संजू पासवान,प्रकाश कुमार,नीतीश कुमार,शंभू पासवान ,विजय सिंह, लालबाबू चौधरी, लीला शर्मा, दीपक गुप्ता, अभिषेक तिवारी, रितेश कुमार, पवन उपाध्याय आदि लोग शामिल थे।