कला सांस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह के लिए भोजपुर जिले से दो हैंडबॉल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ज्ञान भवन, पटना में आयोजित होने वाले कला सांस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह के लिए भोजपुर जिले से दो हैंडबॉल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है। जिनका नाम – आलोक कुमार और आशीष कुमार है। इसकी सूचना भोजपुर जिला हैंडबॉल संघ के सचिव अभिषेक कुमार ओझा ने दी । दोनों खिलाड़ियों ने 27 से 31 मार्च असम के गुवहाटी में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित 37वीं बालक सब जूनियर प्रतियोगिता में प्रथम प्रयास में ही भोजपुर जिले से बिहार सब जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल टीम में अपना स्थान सुनिश्चित कर बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया था तथा अपने जिले एवं राज्य का नाम रोशन एवं गौरवांवित किया था। विगत रोज़ 27 अगस्त 2023 को यह सूचना बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा दोनों खिलाड़ियों के संपर्क संख्या पर प्राप्त हुई, सूचना मिलते ही खिलाड़ियों में तथा संघ के सभी पदाधिकारी एवं सभी हैंडबॉल खेल प्रेमी में उत्साह की लहर में झूम उठे और सभी भोजपुर जिला हैंडबॉल संघ के चेयरमैनए- इंजीनियर संजय शुक्ला ,अध्यक्ष – राकेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा आगामी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए संदेश संचित किया।