बेलाही राम पंचायत के कोदरिया गांव पंडाल चौक से 26 पीस नेपाली सोफिया किशोरी साह के दुकान से बरामद हुआ
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पताही प्रखंड क्षेत्र के बेलाही राम पंचायत के कोदरिया गांव पंडाल चौक से 26 पीस नेपाली सोफिया किशोरी साह के दुकान से बरामद हुआ। किशोरी साहब भागने में रहे कामयाब। वहीं थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया किशोरी साह के पिता बैजनाथ साह ने शराब पकड़वाकर पुलिस को सहयोग करने में अहम भूमिका निभाया।