AMIT LEKH

Post: एक सौ लीटर अंग्रेजी शराब एवं दो मोटरसाईकिल के साथ दो तस्कर धराये

एक सौ लीटर अंग्रेजी शराब एवं दो मोटरसाईकिल के साथ दो तस्कर धराये

भोजपुर जिला के बिहियां थानान्तर्गत 500 एम0एल0 का 200 बोतल, कुल 100 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 02 मोटरसाईकिल के साथ 02 शराब तस्कर गिरफ्तार

अरुण कुमार ओझा

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। जिले के बिहियां थानान्तर्गत बिहियां सलेमपुर रोड बंधा गाँव में 02 मोटरसाईकिल से अवैध शराब की तस्करी की जा रही हैं। उक्त सूचना का सत्यापन, अवैध शराब की बरामदगी तथा शराब तस्कर की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जगदीशपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बिहियां थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा उक्त आसूचना स्थल पर रेड/छापामारी कर 02 मोटरसाईकिल पर लदा बैग में से 500 एम0एल0 का 200 बोतल, कुल-100 लीटर अंग्रेंजी शराब एवं इसके आरोप में 02 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बिहिया थाना कांड सं0-210/23, दिनांक 30/08/23 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया।

Comments are closed.

Recent Post