AMIT LEKH

Post: प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) भोजपुर के बैनर तले निर्गत आदेश की प्रतियों को जलाया

प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) भोजपुर के बैनर तले निर्गत आदेश की प्रतियों को जलाया

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोपगुट)भोजपुर के बैनर तले उक्त निर्गत आदेश की प्रति सामूहिक रूप से जलाई गई

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव के के पाठक के द्वारा निर्गत पत्र जिसमें शिक्षकों के लिए पूर्व से घोषित अवकाश में कटौती के विरोध में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) भोजपुर के बैनर तले जय प्रकाश नारायण स्मारक रमना मैदान आरा के पास उक्त निर्गत आदेश की प्रति सामूहिक रूप से जलाई गई। जिस शिक्षा के अधिकार कानून का हवाला देकर कहा गया कि शैक्षिक वर्ष में शैक्षणिक कार्य दिवस कम हो रहा है इसको शिक्षक नेताओं ने तार्किक ढंग से समझाया कि विभाग ने बिना सोचे समझे मनमाने तरीके से इस आदेश को जारी कर बिहार के तमाम शिक्षकों को हतोत्साहित करने का काम किया है। संघ ने घोषणा किया कि जब तक यह तुगलकी आदेश रद्द नहीं किया जाता है तब तक बिहार के तमाम शिक्षक संघ संयुक्त रूप से सरकार के विरुद्ध एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कृष्ण सिंह विमल के नेतृत्व में राजाराम सिंह प्रियदर्शी, धर्म कुमार राम, सत्येंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार किरण, सत्यनारायण प्रसाद, डॉ.मनोज कुमार गुप्ता, अमित कुमार, अटल बिहारी सिंह, प्रभात कुमार सिंह, संजय कुमार सुमन, किरण भारती, अरविंद कुमार, पूनम कुमारी, दुर्गावती राय, बालेश्वर सिंह, सुरेश यादव, नारद कुमार, अमरजीत सिंह, जमालुद्दीन, मिथलेश कुमार, कुर्बान अली, विकास कुमार, रजनी कुमार, दीपक कुमार, मनोज कुमार, श्रवण कुमार आदि ने भाग लिया।

Recent Post