



सरस्वती ज्ञान मंदिर बैठवलिया मिश्रौलिया के बहनों द्वारा भाई बहन के अटूट रिश्ते व प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व को लेकर एसएसबी एवं पुलिस बंधुओं को बाँधा राखी
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत सरस्वती ज्ञान मंदिर बैठवलिया मिश्रौलिया के बहनों द्वारा।
भाई बहन के अटूट रिश्ते व प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व को लेकर सीमा जागरण मंच के प्रांत महामंत्री जितेंद्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में। एसएसबी 22 वीं वाहिनी समवाय बीओपी कैम्प झुलनीपुर व पथलहवा तथा पुलिस चौकी बहुआर में रक्षाबंधन बांधकर लम्बी आयु की कामना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना कर उत्सव मनाया गया।
वही, बहुआर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष पटेल ने बहनों को सुरक्षित रहने में शत प्रतिशत भरोसा दिलाया। साथ ही बच्चों के सुरक्षा के मुद्दों पर हर स्तर से सहयोग एवं अपने कर्तव्य के प्रति दृढ़संकल्पित है। जागरण मंच के प्रांत महामंत्री जितेंद्र पाल सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हमारे जवानों को यह एहसास हो कि हम जिसकी सुरक्षा के लिए कार्य करते हैं उस समाज के विशेष कर बच्चियां हमारी रक्षा के लिए कटिबद्ध है।
इस अवसर पर एसएसबी व पुलिस के तमाम जवानों के साथ प्रांत महामंत्री जितेंद्र पाल सिंह ,शिव चरण वर्मा, जिला सेवा प्रमुख उमाशंकर पाल, जिला उपाध्यक्ष बेचन पासवान, जिला मंत्री दिनेश शर्मा, जिला प्रबोधन प्रमुख धनवंत सिंह, संदीप मद्देशिया, शंकर प्रसाद,संजय श्रीवास्तव, खजांची शर्मा, शम्भू यादव, बबलू भारती, भानु प्रताप पाल ,धीरज तिवारी, सहित सरस्वती ज्ञान मन्दिर की बहने उपस्थित रही।