बैठक में सारण स्नातक निर्वाचन और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनावी मुद्दे को लेकर चर्चा की गई।
– रूचि सिंह ‘सेंगर’
अमिट लेख
मशरक (सारण)। सारण स्नातक व शिक्षक चुनाव को लेकर सोमवार को मशरक के मेला बाजार अवस्थित जदयू प्रखंड कार्यालय में महागठबंधन की बैठक आयोजित की गई। मौके पर जदयू सारण जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू और मुख्य प्रवक्ता जदयू डॉ दिनेश कुमार कुशवाहा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। वही बैठक का आयोजन जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष विक्रमा सिंह,राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष छोटा संजय, महासचिव व डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, जदयू जिला नेत्री कुमारी सविता, खजुरी सरपंच सुबोध तिवारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष डॉ रविन्द्र कुमार सिंह समेत कई अन्य मौजूद रहें।
इस बैठक में सारण स्नातक निर्वाचन और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनावी मुद्दे को लेकर चर्चा की गई।
बता दें कि बैठक में सभी लोगों ने एक स्वर में महागठबंधन के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार डॉ विरेन्द्र नारायण राय व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी आनंद पुष्कर को ऐतिहासिक जीत दिलाने की बात कही। जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि जिस तरह महागठबंधन के प्रति जनता गोलबंद हुए और बौद्धिक विचार विमर्श बढ़ा है। निश्चित ही हमारे नेता लालू जी,नीतीश जी और तेजस्वी यादव के प्रति बौद्धिक और विचारवान व्यक्ति विश्वास पैदा करेंगे। उन्होंने कहा कि जीतने के बाद महागठबंधन के दोनों प्रत्याशी सभी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान का ख्याल रखते हुए क्षेत्र का विकास तेजी से करेंगे। जदयू सारण जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विकास कार्यो के आधार पर महागठबंधन के प्रत्याशियों की बड़ी जीत होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगामी 31 मार्च को एक-एक मत महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में देने व दिलाने की अपील किया। बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई।