AMIT LEKH

Post: जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी

जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी

जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति, की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर।  जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति, की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता सुनील कुमार पाण्डेय, निर्देशक,ग्रामीण विकास प्राधिकरण भोजपुर, द्वारा की गयी। बैठक में, जिला परिसद अध्यक्ष आशा देवी, रंजीत कुमार सिन्हा, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, भारतीय रिजर्व बैंक से जिला विकास अधिकारी साक्षी गुप्ता , भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीप्रबंधक संजीव कुमार श्रीवासत्व, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र स के पटेल, जिला कृषि पदाधिकारी स साहु, जिला पशुपालन पधाधिकारी डा. दिनकर कुमार, मत्सय विभाग से अशोक कुमार, आरएसईटीआई निदेशक राणा संजित, वित्तीय साक्षारता सलाहकार आमोद कुमार पाण्डेय के अलावा जिले के वरिष्ठ अधिकारी के साथ बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहें। बैठक की कार्यवाही के प्रारंभ में राजेश कुमार चौधरी, अग्रणी जिला प्रबंधक, भोजपुर ने अध्यक्ष तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति पर अभार व्यक्त किया और सदन में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत किया।

गत बैठक दिनांक 18.05.2023 के कार्यवृत की पुष्टि के उपरांत विभिन्न बिन्दुओं पर निम्नवत समीक्षा की गई :

1. ऋण जमानुपात रेशियो (CD Ratio) :
समाप्त जून 2023 तिमाही को जिले का सीडी रैशियो 41.67 % रहा जबकि मार्च 2023 की उपलब्धि 42.76 % थी। जिले के सीडी रैशियो (41.67) पर अध्यक्ष महोदय ने नाराजगी व्यक्त किया साथी ही इसे और बढ़ाने के लिए सभी बैंको को ज्यादा से ज्यादा ऋण वितरण करने की सलाह दी। वाणिज्यिक बैंको में सबसे कम उपलब्धि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की 14.41% रही। इनके अलावा इंडियन बैंक (21.27) इंडियन ओवरसीज बैंक (22.58%), पंजाब एण्ड सिंध बैंक (24.08%) , यूनियन बैंक (24.51%), केनरा बैंक (26.22 %) ,बैंक ऑफ इंडिया (26.35%) एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (29.60%) की सीडी रैशियो की उपलब्धि निम्नतर रही उप विकास आयुक्त ने उपरोक्त बैंक के प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और कहा की जिले के ऋण जमानुपात में हुए सुधार को बरकरार रखने के लिए इन बैंको को विशेष प्रयास करने होंगे।
(अनुपालनः सभी बैंक)

2. वार्षिक ऋण योजना (ACP) :

वित्तीय वर्ष 2023-24 में जून 2023 तक भोजपुर जिले में वार्षिक लक्ष्य रुपये 7301.34 करोड़ के सापेक्ष रुपये 1207.92 करोड़ के ऋण वितरित किए एवं उपलब्धि 16.54 % रही । कृषी क्षेत्र में रुपये 360.23 करोड़, एमएसएमई में रुपये 443.81 करोड़, अन्य प्राथमिक क्षेत्र में रुपये 111.62 करोड़ एवं गैर प्राथमिक क्षेत्र में रुपये 915.66 करोड़ के ऋण वितरित किए गए । वार्षिक ऋण योजना के तहत 20% से कम उपलब्धि बाले बैंक – यूको बैंक (13.99%) , पंजाब एण्ड सिंध बैंक (1.35%), सेंट्रल बैंक ऑफ एवं इंडिया(18.38), हैं। अध्यक्ष महोदय ने वार्षिक ऋण योजना के कम उपलब्धि पर रोष व्यक्त किया तथा अगले तिमाही में बेहतर उपलब्धि के लिए सभी बैंको को निर्देश दिये ।
(अनुपालनः सभी बैंक)

3. किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) :

अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभा को अवगत कराया की वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिनांक 30.06.2023 तक सभी बैंको द्वारा 970 नये केसीसी  निर्गत किए गए हैं तथा 9464 केसीसी का नवीनीकरण किया गया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ,आईडीबीआई, बंधन बैंक, इंडसिंड बैंक, जना SFB, उज्जीवन SFB एवं उत्कर्ष SFB ने एक भी केसीसी निर्गत नही किए हैं। पंजाब एण्ड सिंध बैंक 08, बैंक ऑफ इंडिया ने 9, इंडियन बैंक ने मात्र 7 केसीसी निर्गत किए हैं। अध्यक्ष महोदय द्वारा शून्य एवं कम उपलब्धि वाले बैंको की कार्यशैली की निंदा की तथा कृषि प्रधान जिलें में कृषको के प्रति असंवेदनषील रवैया को उचित नही बताया। उन्होने जिले में कृषि क्षेत्र के ऋृण के लिए बहुत संभावना होने की जिक्र भी की तथा बैंकर्स के उन संभावनाओं को तलाष करने की बात कही।(अनुपालनः सभी बैंक/कृषी विभाग)

4. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना :

वित्तीय वर्ष 2023-24 में भोजपुर जिले के लिए 413 आवेदन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा सभी बैंको को 604 आवेदन ऑनलाइन प्रेषित किए गए थे जिसमें 69 आवेदन स्वीकृत हुए हैं । मात्र 45 ऋण वितरित किया गया है । जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त बैंको को निर्देशित किया गया कि वे योजना अंतर्गत लंबित ऋण आवेदनों पर पुनर्विचार करें एवं छोटी –छोटी त्रुटियों के कारण आवेदन पत्र को निरस्त न किया जाय तथा आवेदक से संपर्क कर निराकरण किया जाय।

(अनुपालनः समस्त बैंक/जिला उद्योग केन्द्र)

5. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य योजना :

वित्तीय वर्ष 2023-24 में भोजपुर जिले के लिए 278 आवेदन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा सभी बैंको को 255 आवेदन ऑनलाइन प्रेषित किए गए थे जिसमें 36 आवेदन स्वीकृत हुए हैं । मात्र 20 ऋण वितरित किया गया है । जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त बैंको को निर्देशित किया गया कि वे योजना अंतर्गत लंबित ऋण आवेदनों पर पुनर्विचार करें एवं छोटी –छोटी त्रुटियों के कारण आवेदन पत्र को निरस्त न किया जाय तथा आवेदक से संपर्क कर निराकरण किया जाय।

(अनुपालनः समस्त बैंक/जिला उद्योग केन्द्र)

6. मुद्रा ऋण योजना :

अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभा को अवगत कराया की वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिनांक 30.06.2023 तक सभी बैंको द्वारा 19589 व्यक्तियों को रुपये 119.20 करोड़ के मुद्रा ऋण वितरित किए गए हैं । बंधन बैंक, जना SFB, एवं उज्जीवन SFB की उपलब्धि मुद्रा ऋण में शून्य है । 50 से कम मुद्रा ऋण वितरित करने वाले बैंक हैं – आईडीबीआई (03), इंडियन ओवसीज बैंक (2), आईसीआईसीआई बैंक (41), इंडियन बैंक(34), बैंक ऑफ महाराष्ट्रा (16), पंजाब &सिंध (7) एवं कनेरा बैंक(49)। उपरोक्त बैंको की शून्य एवं निम्न प्रगति पर अध्यक्ष महोदय ने असंतोष व्यक्त किया एवं कार्यशैली में सुधार लाने के लिए निर्देशित किए। साथ ही बैंको को अवगत कराया कि जिले में मुद्रा ऋण बढ़ाना होगा, जिससे की बेरोजगार युवकों को रोजगार प्राप्त हो सके।
(अनुपालनः सभी बैंक)

7. नीलाम पत्रवाद :

अध्यक्ष महोदय द्वारा बैंको को नीलाम पत्र से संबंधित के लंबित वादों के निष्पादन हेतु रजिस्टर 9 तथा 10 का मिलान करने का निर्देष दिया। अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा जिला में वेहतर वसूली तथा बहुत बड़े संख्या मे निलाम पत्रवादो पर कारवाई करने हेतु अध्यक्ष महोदय से आग्रह किया । अध्यक्ष महोदय ने इस विन्दु पर आवष्यक कदम उठाने के लिए निर्देष दिया।उपस्थित बैंकर्स के तरफ से वाद में वारंट जारी कर त्वरित कारवाई हेतु आग्रह किया।
(अनुपालनः सभी बैंक/निलाम पदाधिकारी भोजपुर)

8. जन सुरक्षा योजनाएँ (PMSBY, PMJJY & APY) :

मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा इन क्षेत्रों मे हो रहे प्रगति से सभा को अवगत कराया तथा बीमा कम्पनियो से मिले हुए लाभ के विषय में विस्तृत जानकारी दी उन्होने शाखा प्रबंधको को तथा उनके शाखा से जुड़े हुए सीएसपी को इन योजनाओ को अधिक से अधिक सफल बनाने के लिए एवं जीविका के कार्यपद्वति में जोड़ने पर बल दिया। जिले में जनसुरक्षा योजनाओं से कवर करने हेतु खातों में अपार संभावनाएं मौजूद है अतः बैंको को इस दिशा में वांछित प्रयास किये जाने आवश्यक है। ग्राम पंचायत स्तरीय saturation drive 01 अप्रैल से 30 जून 2023 तक चलाया गया इसे जुलाई तक बढ़ा दिया गया। इस drive मे ग्राम पंचायत स्तर पर saturation drive में प्रधानमंत्री सुरक्षा विमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति विमा योजना में जिले का लक्ष्य क्रमश: 353792 तथा 119938 दिया गया था। जिले के सभी शाखाओं का शाखावार लक्ष्य प्रधानमंत्री सुरक्षा विमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति विमा योजना में क्रमश: 1705 और 524 था। इस संबंध में डीएफ़एस के आदेशानुसार प्रत्येक पंचायत मे शनिवार के दिन कैंप लगाकर लक्ष्य को पूरा करने को सभी बैंको को निर्देश दिया गया था। इस संबंध में जिला स्तरीय बैंकर्स कमिटी की मीटिंग मे भी अध्यक्ष महोदय के द्वारा जिले के सभी बैंकों को लक्ष्य को पूरा करने का हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया गया था। इस saturation drive मे पीएमजेजेवाई=21926 & पीएमएसबीवाई=54512 सभी बैंक के द्वारा किया गया है। निजी बैंक का प्रगति अच्छा नहीं रहा।

(अनुपालनः सभी बैंक/बीमा कंपनी)

9. दीनदयाल शहरी आजीविका मिषन (NULM) :

नगर निगम,आरा के सिटी मिषन मैनेजर ने सदन को अवगत कराया की NULM SEP (I) 47 आवेदन तथा SEP (G) 68 आवेदन विभिन्न बैंक शाखाओं में स्वीकृति हेतू लंबित है। लंबित आवेदनों की शाखवार सूची बैठक में सभी जिला समन्वयक को उपलब्ध करा दिया है।अध्यक्ष महोदय द्वारा समस्त बैंको को निर्देशित किया कि ऋण आवेदन पत्रों का निस्तारण तय समय सीमा में करना सुनिश्चित करें ताकि आवेदक को असुविधा न हो वे समय से अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सकें ।
(अनुपालनः समस्त बैंक/ULB)

10. पीएम स्वनिधि योजना :

अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा शहरी विकास विभाग से आग्रह किया कि वे संबंधित ULB को निर्देशित करें कि जिन आवेदकों को ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत किये गये हैं परन्तु उनको ऋण वितरित नही हुआ है, ऐसे आवेदकों को ULB बैंक शाखा तक पहुंचाये, जिससे उन्हे ऋण वितरण किया जा सके।
(अनुपालनः समस्त बैंक/ULB)

11. जीविका :

संतोष कुमार, प्रबंधक (माइक्रो फ़ाइनेंस) ने अवगत कराया कि जिले में 19399 स्वयं सहयता समूहों का बैंको में बचत खाता खुल चुका है एवं 19170 समूहों बैंकों से ऋण प्राप्त हो चुके हैं । बैंको का वांछित सहयोग विभाग को प्राप्त हो रहा है ।
(अनुपालनः समस्त बैंक/ जीविका)

12. जिला समन्वयक द्वारा आंकड़ो का प्रेषण :
अग्रणी जिला प्रबंधक ने अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया कि जिला समन्वयक द्वारा अग्रणी बैंक कार्यालय को समय पर डाटा उपलब्ध नही कराया जाता है जिसके कारण एसएलबीसी एवं अन्य कार्यालयों द्वारा मांगी गई सूचना समय पर प्रेषित नही हो पाती है। डाटा उपलब्ध कराने में जिला समन्वयक अति असंवेदनशील हैं। अतः सभी जिला समन्वयक से आग्रह है कि अग्रणी बैंक कार्यालय को समय पर डाटा उपलब्ध कराएं।
(अनुपालनः समस्त बैंक)

13. बैठकों में शाखा प्रबन्धकों की उपस्थिति एवं लम्बित शिकायतों का निस्तारण :

अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा खेद जताया गया कि खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठकों में सभी शाखा प्रबन्धकों द्वारा प्रतिभाग नही किया जाता है जिसके कारण बैठक में समुचित चर्चा नही हो पाती है तथा मौके पर निर्णय लेना संभव नही होता है। अतः आगामी खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठकों में सभी शाखा प्रबन्धक पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। बैठक के अंत अग्रणी जिला प्रबंधक ने जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैंको को दिये गये निर्देशों के अनुपालन हेतु आश्वस्त किया तथा बैठक में उपस्थित सम्मानित सदस्यों का बैठक में प्रतिभाग करने हेतु धन्यवाद व्यक्त किया।

Comments are closed.

Recent Post