AMIT LEKH

Post: सारथी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में चिरैया ने पताही को हराया

सारथी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में चिरैया ने पताही को हराया

चिरैया टीम ने महज 12.2 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर शानदार जीत हासिल किया

– अमिट लेख

पकड़ीदयाल, (पप्पू पंडित)। पताही स्वर्गीय राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व मंत्री बिहार सरकार की स्मृति में आयोजित सारथी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन पताही के सिंघेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में फाईल मैच पताही एवं चिरैया के बिच खेला गया जिसमें पताही के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें 16 ओवरों में 8 विकेट खोकर 81 रन बनाया। जवाब में खेलने उतरी चिरैया की टीम ने महज 12.2 ओवरों 6 विकेट के नुकसान पर शानदार जीत हासिल कर लिया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं विशिष्ट अतिथि जिले के पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा, पकड़ीदयाल अनुमंडल पदाधिकारी कुमार रबिन्द्र, डीएसपी सुनील कुमार सिंह, मधुबन इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडेय अतिथि कक्ष में उपस्थित हुए।

Comments are closed.

Recent Post