सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान को लेकर हिंदू धर्म रक्षा समिति वीरपुर के तत्वाधान में गुरुवार की सांध्य में गोल चौक पर स्टालिन का पुतला दहन किया गया
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान को लेकर हिंदू धर्म रक्षा समिति वीरपुर के तत्वाधान में गुरुवार की सांध्य में गोल चौक पर स्टालिन का पुतला दहन किया गया। मालूम हो कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदय निधि स्टालिन का सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर पूरे देशभर मे विरोध हो रहा है।
जिसको लेकर हिन्दू धर्म रक्षा समिति के द्वारा वीरपुर में भी मंत्री उदय निधि स्टालिन का पुतला फूंका गया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। जानकारी देते हुए हिन्दू धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह ने कहा कि तमिलनाडु में मंत्री उदय निधि स्टालिन की सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी से हिंदू समाज में आक्रोश है। इसी के विरोध में आज यहां स्टालिन का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के बढ़ते प्रभाव से दूसरे धर्म के समाज के लोग अनाप शनाप बयान दे रहे हैं। सनातन धर्म को मिटाने वाले न जाने कितने आए और कितने खुद ही मिट गए। उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दल के उदयन निधि स्टालिन का बयान ईसाई मिशनरियों के इशारे पर किया गया है। यह एक विश्व व्यापी षड्यंत्र है। घटक दल में सम्मिलित अन्य दलों द्वारा इस पर मौन साध देना यह साफ-साफ दर्शाता है कि घटक दल के सभी लोग हिंदू सनातन विरोधी हैं। उक्त मौके पर पशुपति प्रसाद गुप्ता, विनय सिंह, कल्याण मिश्रा, चंचल सिंह, गुड्डू सिंह, जितेंद्र कुमार, धीरज कुमार, राजेश सिंह, रंजीत सिंह, प्रमोद गुप्ता, दीपक कुमार, त्रिवेदी सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।