शुक्रवार को आरडीओ कुमार मनीष भारद्वाज की अध्यक्षता में प्रखंड विकास रणनीति चिंतन शिविर का आयोजन कर प्रखंड के विकास को लेकर चर्चा की गई
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। बसन्तपुर प्रखंड परिसर स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को आरडीओ कुमार मनीष भारद्वाज की अध्यक्षता में प्रखंड विकास रणनीति चिंतन शिविर का आयोजन कर प्रखंड के विकास को लेकर चर्चा की गई। चिंतन शिविर में बसन्तपुर आरडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने बताया कि योजना एवं विकास विभाग के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में यह प्रखंड विकास रणनीति चिन्तन शिविर आयोजित किया गया है। ताकि सभी विभाग एक जगह बैठक ग्राम पंचायत एवं प्रखंड की विकास रणनीति पर चर्चा कर एक दूसरे को कॉर्डिनेट करे। ताकि प्रखंड के विकास के लिए बेहतर रणनीति तैयार कर विकास कार्य मे तेजी लाई जा सके। मालूम हो कि इस योजना के अंतर्गत सभी विभाग के कर्मियों को अलग अलग दो दिनों का प्रशिक्षण दिया गया है। अब एक साथ बैठकर उनको चिंतन कर विकास को आगे बढ़ाने की जरूरत है। चिंतन शिविर में पी एच सी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी, बिभिन पँचायत के पँचायत सचिव, स्वक्षता कर्मी आदि ने हिस्सा लिया।