एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी शैलेशपुर के चेक पोस्ट पर कार्यरत कार्मिकों के द्वारा सीमा पर बहला फुसला कर धर्म परिवर्तन एवं संभावित मानव तस्करी के उद्वेश्य से भारत से नेपाल ले जा रहे 01 नाबालिग लड़की को तस्कर से मुक्त कराया
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी शैलेशपुर के चेक पोस्ट पर कार्यरत कार्मिकों के द्वारा सीमा पर बहला फुसला कर धर्म परिवर्तन एवं संभावित मानव तस्करी के उद्वेश्य से भारत से नेपाल ले जा रहे 01 नाबालिग लड़की को तस्कर से मुक्त कराया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए 45 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सीमा चौकी शैलेशपुर के क्षेत्र में सीमा स्तम्भ संख्या 206/1 के पास एक पारंपरिक मार्ग है। इस मार्ग पर सीमा चौकी द्वारा चेक पोस्ट स्थापित कर 24 घंटे जवान ड्यूटि में तैनात रहते हैं। रविवार को उनि. सरस्वती कुमार के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी अजय सैनी एवं अन्य 2 महिला कार्मिकों ने एक व्यक्ति एवं एक लड़की को साथ में भारत से नेपाल ले जाते हुए देखा। ड्यूटि पर तैनात कार्मिकों द्वारा उनको रोका गया तथा पूछ-ताछ भी किया गया। पूछ ताछ के दौरान स्पष्ट हुआ कि लड़की अर्चना कुमारी( काल्पनिक नाम) मध्य प्रदेश की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग लड़की है। उसको मो. मिकायिल, उम्र 29 वर्ष पिता- मो. हमीद, ग्राम लालपुर, सुपौल के द्वारा जयपुर से जहाँ दोनों एक ही फेक्ट्री में काम करते थे। वहीं लड़के ने लड़की को अपने जाल मे फंसाया । कुछ दिनों बाद लड़का जयपुर से अपने घर बिहार आ गया। इसके उपरांत लड़के ने लड़की को घर से भागने के लिये उकसाया। फलस्वरूप लड़की अपने घर वालों को बताए बिना जयपुर से भागकर बिहार लड़के के पास आ गई। इस बाबत लड़की के घरवालों ने मो. मिकायिल पर जयपुर के प्रताप नगर थाना में प्रथमिकी भी दर्ज कराया है। इस क्रम में मो. मिकायिल आज लड़की को बहला फुसला कर धर्म परिवर्तन एवं संभावित मानव तस्करी के उद्देश्य से नेपाल ले जा रहा था। जिसे ड्यूटी पर तैनात दल द्वारा 45 वाहिनी वीरपुर के मानव तस्कर रोधी दस्ते के सहयोग से पकड़ लिया। आवश्यक कागजी कार्यवाई के उपरांत लड़की को बाल संरक्षण इकाई, सुपौल तथा लड़के को ओपी भीमनगर पुलिस, सुपौल को सुपुर्द कर दिया।