AMIT LEKH

Post: गैस सिलिंडर लदी ट्रक गायब

गैस सिलिंडर लदी ट्रक गायब

अनुमंडल गेट के सामने से अज्ञात चोरों ने इंडेन गैस टंकी लोड हुई  ट्रक चपत कर लिया

न्यूज़ डेस्क

– अमिट लेख

पकड़ीदयाल, (पूर्वी चंपारण)। अनुमंडल गेट के सामने से अज्ञात चोरों ने इंडेन गैस टंकी लोड हुई  ट्रक चपत कर लिया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ट्रक ड्राइवर ने बताया कि अनुमंडल गेट के सामने ट्रक लगाकर वह पास की दुकान में भुजा खाने चला गया। उसी क्रम में अज्ञात चोर ट्रक लेकर दक्षिण दिशा की तरफ भाग गए। गायब हुये ट्रक का नंबर BR06GD 5141 है। प्राप्त समाचार मीडिया ग्रुप के आधार पर प्रकाशित है जिसकी कोई अधिकारिक पुष्टि समाचार प्रकाशित होने तक नहीं है।

नोट : प्रस्तुत ट्रक की तस्वीर फाइल फोटो है 

Comments are closed.

Recent Post