AMIT LEKH

Post: मच्छरों से निजात दिलाने को नगर पंचायत गड़हनी के विभिन्न्न वार्डों में शुरू हुई फॉगिंग

मच्छरों से निजात दिलाने को नगर पंचायत गड़हनी के विभिन्न्न वार्डों में शुरू हुई फॉगिंग

भोजपुर जिले के नवसृजित नगर पंचायत गड़हनी में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से निजात दिलाने को ले गरुवार को फॉगिंग का छिड़काव कार्य शुरू कराया गया

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। भोजपुर जिले के नवसृजित नगर पंचायत गड़हनी में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से निजात दिलाने को ले गरुवार को फॉगिंग का छिड़काव कार्य शुरू कराया गया। फॉगिंग मशीन से मच्छर मारने की दवा का छिड़काव किया जा रहा है।बरसात के दिनों में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ जाता है, जिससे मच्छर जनित बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।ज्ञात हो कि नगर पंचायत चुनाव के कुछ ही दिन बाद फॉगिंग मशीन खरीदा गया था जो नगर पंचायत का शोभा का वस्तु बना हुआ था। वार्ड पार्षदों द्वारा कई दफा फॉगिंग के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।चुनाव के आठ माह बाद गुरुवार को फॉगिंग कार्य शुरू हुआ है।

Recent Post