AMIT LEKH

Post: आरा निवासी अग्निशमन पदाधिकारी का निधन बेतिया में थे कार्यरत

आरा निवासी अग्निशमन पदाधिकारी का निधन बेतिया में थे कार्यरत

बेतिया में गुरुवार की सुबह हार्ट अटैक से जिला मुख्यालय में तैनात अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार यादव की मौत हो गई है

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। बेतिया में गुरुवार की सुबह हार्ट अटैक से जिला मुख्यालय में तैनात अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार यादव की मौत हो गई है।बताते चलें की सुबह बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार यादव आरा के रहने वाले थे। बेतिया जिला मुख्यालय में अग्निशमन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। वहीं अग्निशमन कर्मियों के अनुसार बुधवार की रात करीब 11 बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हुई। विभाग के पदाधिकारी और कर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। वहां गुरुवार सुबह दम तोड़ दिया। रमेश कुमार यादव पुलिस लाइन में स्थित अग्निशमन कार्यालय के ऊपर सरकारी क्वार्टर में रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। दूसरी तरफ अस्पताल नाका थाना प्रभारी श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार यादव के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरा कर जिला अग्निशमन विभाग कार्यालय में भेज दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उनके पार्थिव शरीर को आरा भेजने की तैयारी की जा रही है।

Recent Post