गांवों में लोगों की पहली पसंद बन रहा जन सुराज
प्रखण्ड मुख्यालय से लेकर पंचायतों तक शीघ्र खुलेंगे कार्यालय
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
सुगौली, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। विधानसभा क्षेत्र के सभी बत्तीस पंचायतों एवं सुगौली नगर पंचायत में जन सुराज की वार्ड कमिटी के गठन का काम तेजी से जारी है और इसके लिए पंचायतों के लिए बनाये गये संगठन प्रभारी मुश्तैदी से काम कर रहे हैं। उक्त जानकारी आज यहां जारी एक बयान में विधानसभा क्षेत्र के संगठन प्रभारी सह जिला मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि सुगौली प्रखण्ड में सभापति नुरुल होदा कुरैशी एवं महासचिव ओमप्रकाश सिंह संयुक्त रूप से संगठन को मजबूत बनाने में सक्रिय हैं तथा मुनिटरिंग कर रहे हैं। इसी तरह रामगढ़वा प्रखण्ड में प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद नारायण सिंह एवं उनकी टीम की देखरेख में संगठन विस्तार का काम जारी है। उन्होंने बताया कि अभी तक साठ फीसदी पंचायतों में वार्ड कमिटी बनाने का काम पूरा हो गया है जबकि शेष पंचायतों में तेजी से काम जारी है। श्री ठाकुर ने बताया कि वार्ड कमिटी बनाने का काम पूरा होने के पश्चात सभी पंचायतों में कमिटी के सदस्य साथियों के साथ बैठक की जाएगी तथा उन्हें प्रशांत किशोर के जन सुराज की बाबत प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि प्रखण्ड मुख्यालय पर तथा सभी पंचायतों में जल्दी ही जन सुराज के कार्यालय खोले जाएंगे।