केंद्रीय कारा में बंदियों के लिए बन रहा वेलकम किट
नए बंदी को कारा में प्रवेश करने पर दिया जाता है वेलकम किट
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। केन्द्रीय कारा मोतिहारी में बंदियों के लिये वेलकम किट तैयार किया जा रहा है। राज्य सरकार की पहल पर बिहार में सिर्फ मोतिहारी कारा में वेलकम किट के तहत झोला तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है।इसकी सप्लाई बिहार की सभी जेलों में की जायेगी। वेलकम किट में टूथ ब्रश, साबुन, कंबल, टूथपेस्ट, कटोरा, थाली व ग्लास रहेगा।जेल सूत्रों के अनुसार, बिहार की किसी जेल में जब नये बंदी प्रवेश करते हैं तो उन्हें वेलकम किट का झोला दिया जाता है। इसमें जरूरत की सभी सामग्री रहती है। जमानत पर बाहर निकलने पर बंदी वेलकम किट को अपने साथ ले जा सकते है। इसकी अनुमति जेल प्रशासन देता है। जेल अधीक्षक विदु कुमार ने बताया कि बिहार की एकलौता जेल है। जहां वेलकम किट का झोला तैयार किया जा रहा है। झोला तैयार करने में दस बंदियों को काम पर लगाया गया है। सभी को सिलाई मशीन व कपड़ा दिया गया है। पटना, समस्तीपुर, खगड़िया आदि जेलों में पांच हजार झोले की मांग आयी है। इसे तैयार कर झोले की सप्लाई की गयी है। बंदियों को रोजगार देने के साथ नई पहल की शुरुआत की गयी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कारा कार्यालय में जितने भी रद्दी कागज होते है। सभी से लिफाफे तैयार किए जा रहे है। फिलहाल, इस लिफाफे को जेल प्रशासन अपने काम लाते है। इसकी संख्या बढ़ायी जायेगी और दूसरी जेलों में भी लिफाफे की सप्लाई की जाएगी। वेलकम किट के झोला पर मोतिहारी केन्द्रीय कारा की छपाई के साथ एक स्लोगन भी लिखा है, सांसें हो रही है। कम आओ पेड़ लगाये। दस सिलाई मशीन के साथ दस बंदी झोला तैयार करने में जुटे है। एक बंदी 30 से 40 झोला एक दिन में तैयार करता है। बंदियों को पारिश्रमिक के रूप में 54 रुपये के हिसाब से प्रतिदिन जेल प्रशासन भुगतान भी करता है। वेलकम किट के झोले की मांग जेलों से बढ़ने पर और बंदियों को इस काम में शामिल किया जायेगा।