



बिहार में शराब बंदी फ्लॉप
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। बिहार में कहने को तो शराबबंदी लागू हैं। लेकिन राज्य में जगह जगह पे आए दिन शराब की बड़ी खेप बरामद होते रहती हैं। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेदिबन मधुबन गांव में विदेशी शराब की तस्करी की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को उसके घर से विदेशी शराब के साथ में गिरफ्तार की है। पकड़ा गया शराब तस्कर बेदीवन मधुबन निवासी रामेश्वर साह का 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार है,जो अपने घर से ही शराब की खरीद बिक्री का काम करता था। इस बीच गुरुवार की रात स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बेदिबन मधुबन गांव में अंग्रेजी शराब को तस्करी के लिए जमा किया जा रहा है। प्राप्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में छापेमारी की इस दौरान चंदन कुमार के घर से पुलिस ने पर्याप्त मात्रा में एटपीएम फ्रूटी अंग्रेजी शराब को जप्त किया। साथ में धंधेबाज चंदन कुमार को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इस बाबत पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि चंदन कुमार के घर से करीब 14 लीटर विदेशी शराब को जप्त किया गया है।साथ ही मामले में पुलिस ने विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपी चंदन के घर को सील किया गया है।