AMIT LEKH

Post: जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ

जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ

सत्र का शुभारम्भ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया

– सुमन मिश्र

रेराज,(पूर्वी चम्पारण)। सोमेश्वर +2 विद्यालय के सभागार में जाति आधारित गणना 2022 को सफलता पूर्वक पूर्ण करने के लिए प्रगणक एवं पर्यवेक्षक का एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को प्रारंभ हुआ। बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण अंतर्गत प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ सोमवार को चार्ज अधिकारी अमित कुमार पांडेय सहायक चार्ज अधिकारी पवन कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में श्री पाण्डेय ने कहा कि द्वितीय चरण का कार्य मोबाइल ऐप गणना प्रपत्र एवं पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। प्रत्येक प्रगणक और पर्यवेक्षक के मोबाइल पर मोबाइल ऐप डाउनलोड किया जाएगा। उपलब्ध कराए गए यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन किया जाएगा। प्रशिक्षण में प्रत्येक प्रगणक पर्यवेक्षक द्वारा न्यूनतम पांच परिवार का डमी आंकड़े बताए गए प्रक्रिया के अनुसार प्रविष्ट किया जाना है। आंकड़ों को पर्यवेक्षक द्वारा पर्यवेक्षण कर उसे मोबाइल ऐप पोर्टल पर सिंक्रोनाइज कराया जाएगा।द्वितीय चरण का कार्य मोबाइल ऐप गणना प्रपत्र एवं पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। मौके पर प्रशिक्षक मिंटू कुमार मिश्रा, शिवपूजन राम, अजीत कुमार ब्रजभूषण तिवारी, अमरेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, अरशद अली, सहित सभी प्रगणक उपस्थित रहे।

Recent Post