AMIT LEKH

Post: ब्राउन शुगर और बाइक के साथ व्यक्ति धराया

ब्राउन शुगर और बाइक के साथ व्यक्ति धराया

एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी सतना ने विशेष गश्त ड्यूटी के दौरान ३० ग्राम ब्राउन शुगर तथा मोटर साइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी सतना ने विशेष गश्त ड्यूटी के दौरान ३० ग्राम ब्राउन शुगर तथा मोटर साइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 202, ग्राम मुसहरी टोला के नजदीक के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है। जिसे रोकने के लिए एक विशेष गश्त दल का गठन किया गया। निरीक्षक विवेक पाण्डेय एवं निरीक्षक सुधांशु शेखर मिश्रा के नेतृत्व में अन्य-06 एस एसबी कार्मिको का एक विशेष गश्त दल चिन्हित स्थान पर पहुँच कर सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगा। कुछ समय उपरांत गश्त दल ने देखा कि एक व्यक्ति मोटर साइकल पर भारत से नेपाल की तरफ जाने की कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में उक्त व्यक्ति को रोककर पूछा गया तथा उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उसके पास से ब्राउन शुगर जैसा दिखने वाला संदिग्ध पदार्थ बरामद किया गया। बरामद मादक पदार्थ को ड्रग डिटेक्शन किट से टेस्ट किया गया और ड्रग डिटेक्शन किट के द्वारा प्राप्त मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की पुष्टि की गयी। जिसकी मात्रा- ३० ग्राम ( प्लास्टिक पैकिंग) की है। व्यक्ति की पहचान अररिया जिला के बेला निवासी बिष्णु शर्मा के रूप में की गयी। उचित कागज़ी करवाई के उपरांत पकडे गए व्यक्ति, ब्राउन शुगर एवं मोटर साइकिल हीरो एच एफ डीलक्स संख्या BR 38 T 8176 को थाना बीरपुर को सुपुर्द कर दिया गया।

Recent Post