AMIT LEKH

Post: मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे स्थानीय सांसद

मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे स्थानीय सांसद

मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे स्थानीय सांसद,परिजनों को बंधाया ढांढस

न्यूज़ डेस्क, सुपौल

– अमिट लेख
पिपरा, (संवाददाता)। थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के भूराराही गांव में मृतक के परिजनों से मिलने स्थानीय सांसद दिलेस्वर कामत पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया और कहा की जो भी घटना घटी है काफी दुखद है और दुख के इस घड़ी में हम तमाम लोग पूरे परिवार के साथ है। सांसद ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने की आश्वासन दिया।साथ ही सरकार से पीड़ित परिवार को मुबावजे की राशि अविलंब देने की बात कही।मालूम हो कि बीते 29 अगस्त की सुबह गंगा स्नान करने जाने के दौरान मधेपुरा के चौसा में सड़क दुर्घटना हुई थी। जिसमे पिपरा प्रखंड के भूरारही गांव के चार लोगों की मौत हो गई थी। इसी के मद्देनजर सुपौल संसद दिलेस्वेर कामत स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ भूरारही गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया।इस दौरान निरंजन झा,सुभाष यादव, राकेश यादव, एमडी इरफान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Recent Post