



वीरपुर अनुमंडल परिक्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। वीरपुर अनुमंडल परिक्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
वीरपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर एक स्थित राधा कृष्ण मंदिर में रात भर भक्तों की भीड़ लगी रही। एक तरफ जहां भगवान श्रीकृष्ण के भक्त आरती और पूजन में मगन रहे। वही दूसरी तरफ भक्तों के द्वारा रात भर भजन कीर्तन का आयोजन होता रहा। पूरे मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। भगवान के जन्म के उपरांत भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। पूजा के दूसरे दिन संध्याकाल में मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसे देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।
इस कार्यक्रम का लोगो ने भरपूर आनंद उठाया। तदुपरांत रात्रि के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसका लुफ्त लोगों ने उठाया। वही बसंतपुर दुर्गा मंदिर के निकट, भीमनगर सहरसा चौक, समदा, परमानंदपुर, विशनपुर, बसंतपुर ठाकुरबाड़ी, हृदय नगर, सीतापुर, भवानीपुर सहित अन्य कई जगहों पर भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। साथ ही कई जगहों पर इस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया।