ऑपरेशन मुस्कान के तहत पिछले साल के गुम हुए मोबाइल को अभियान के तहत खोज कर निकाला और मोबाइल फोन पर उनके मालिकों को सुपुर्द किया
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पुलिस के द्वारा लगातार ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत पिछले साल के गुम हुए मोबाइल को अभियान के तहत खोज कर निकाला और मोबाइल फोन पर उनके मालिकों को सुपुर्द किया। इस अभियान के तहत मोबाइल फोन को बरामद करके लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटाया जा रहा है। उसी कड़ी में आज शुक्रवार को पुलिस कान्तेश कुमार मिश्रा ने 72 लोगों के खोए हुए मोबाइल उन्हें देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। मोतिहारी में ऑपरेशन मुस्कान के तहत 72 लोगों के चेहरे की मुस्कान वापस लौटाई है। दरअसल पुलिस ने खोए अथवा चोरी हुए 72 मोबाइल फोन को बरामद कर उसके असली धारक को सौंप दिया है। जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में पुलिस कप्तान कान्तेश कुमार मिश्रा ने मोबाइल धारकों को उनका फोन वापस किया। अपना मोबाइल दोबारा से पाकर सभी लोग खुश दिखे। साथ ही पुलिस के इस अभियान की तारीफ की। पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के इस चौथे अभियान के पूर्व तीन चरणों में 198 मोबाइल को उनके असली धारक को सौंपा है। बता दें कि पिछले जून महीने में ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिला पुलिस ने 56, जुलाई महीने में 72 और अगस्त महीने में 70 चोरी अथवा गुम हुए मोबाइल को बरामद कर उनके असली मालिक को सौंपा गया था। जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत अबतक कुल 270 मोबाइल बरामद किया गया है। जिस अभियान में कई लोगों के गायब अथवा चोरी हुए मोबाइल को बरामद किया गया। जिस व्यक्ति का मोबाइल गायब हो गया और उसके बारे में संबंधित व्यक्ति ने थाना में सूचना दी थी। वैसे मामले में प्राथमिकता के आधार पर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर 72 मोबाइल बरामद किए गए है।