AMIT LEKH

Post: अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर सेमिनार का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर सेमिनार का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर “साक्षरता आज कल और अब” विषय सेमिनार का आयोजन किया गया

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसआरएपी महाविद्यालय के अध्ययन कक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर “साक्षरता आज कल और अब” विषय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ रंजीत कुमार दिनकर ने की। इस दौरान अपने संबोधन में डॉ रंजीत कुमार दिनकर ने कहा कि साक्षरता की प्रतिशत किसी देश की विकासशीलता को दर्शाता है। सबल समाज निर्माण के लिए साक्षरता की दर जो रहनी चाहिए आज वह नहीं हो पाई है। इसके लिए समाज के सभी वर्ग लोगों को जन जागरूकता पैदा करने पर बल दिया। वहीं डॉ कीर्ति कुमार व डॉ अशोक कुमार के अलावा शोभा कुमारी,स्नेहा ,तलत, मुस्कान, सूरज कुमार, रोशन पाण्डेय, राममोहन, तान्या आदि ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षा से मनुष्य को ज्ञान वृद्धि के साथ साथ है संस्कार तथा चरित्रवान भी बनता है।

Comments are closed.

Recent Post