![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
पूर्वी चम्पारण जिला के चिरैया थाना क्षेत्र के नयका टोला में एसएसबी जवान को लूटने के चक्कर में बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के चिरैया थाना क्षेत्र के नयका टोला में एसएसबी जवान को लूटने के चक्कर में बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। वहीं इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के वक्त एसएसबी जवान की मौत हो गई। दरअसल एसएसबी जवान धर्मेंद्र कुमार अपनी मां का इलाज कराने के बाद मोतिहारी से घोड़ासहन वापस घर लौट रहे थे तभी चिरैया थाना क्षेत्र के नयका टोला के निकट अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेरकर उनसे पैसे लूटने का प्रयास किया। वहीं इस बात को लेकर जब एसएसबी जवान ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बीते बुधवार की रात में चिरैया थाना क्षेत्र के नयाका टोला के निकट कुछ बदमाशों ने एसएसबी जवान को गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि चिरैया पुलिस ने इस मामले में त्वरित करवाई की और इसमें एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बगहा गाव के रहने वाले एसएसबी जवान धर्मेंद्र कुमार है और उनकी दो बेटियां है। जिसका नाम निधि कुमारी (18) और रेशू कुमारी है. वहीं एक बेटा भी है जो 14 साल का है।