



बगहा पुलिस जिला स्थित रामनगर प्रखंड के सबेया पंचायत के पकड़ी चौक पर एक घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। बगहा पुलिस जिला स्थित रामनगर प्रखंड के सबेया पंचायत के पकड़ी चौक पर एक घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग की लपटें इतनी भयावह थी की देखते ही देखते दो गाय व बकरी जल गई जिसमें एक की मौत हो गई। गाय बचाने में घर का मालिक भी आग में गंभीर रुप से झुलस गया जिसका उपचार रामनगर पीएचसी में चल रहा है। आग लगने का वजह मवेशियों के लिए किया गया धुआं था जिसमें से निकले एक चिंगारी ने घर को पुरे तरीके से जलाकर राख कर दिया। बतादें कि परीवार के लोग मवेशी पालन कर अपना जीवन यापन करते हैं। मौक़े पर पहुचीं दमकल की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है ।