



मधुबनी प्रखंड अंतर्गत रंगललही गदीयानी टोला के पास पी0पी0 तटबंध के 16.2 से 16.5 किमी के समीप गंडक नदी के द्वारा हो रहे कटाव का निरीक्षण एसडीएम डॉ अनुपम सिंह के बगहा द्वारा किया गया
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। मधुबनी प्रखंड अंतर्गत रंगललही गदीयानी टोला के पास पी0पी0 तटबंध के 16.2 से 16.5 किमी के समीप गंडक नदी के द्वारा हो रहे कटाव का निरीक्षण एसडीएम डॉ अनुपम सिंह के बगहा द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बगहा ने मौक़े पर मौजूद गंडक विभाग के अभियंताओ से कहा की जहां पानी का दबाव ज्यादा है, उस जगह पर हाथी पांव (कटाव रोधी कार्य, जिओ बैग) बनवाये। जहां पानी का कम दबाव है वहां जिओ बैग से एनसी करवाये। हर हाल में काम की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रहे। पी0पी0 तटबंध को वर्षा एवं बाढ़ के पानी से बचाने के लिए बोल्डर का भी प्रयोग किया जाए। बतादें, कटावस्थल पर ग्रामीणों को नही जाने को बोला गया है जिससे कोई खतरा नही हो सके। कार्यस्थल पर एसएचओ धनहा को एक सेक्शन पुलिस बल प्रतिनियुक्त रखने का आदेश दिया गया है ताकि कटाव रोधी कार्य और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित हो सके। अंचल अधिकारी मधुबनी को निर्देशित किया गया कि गांव के सभी परिवार को सूचीबद्ध करके रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनको रिलीफ फंड उपलब्ध कराया जा सके। एसडीएम बगहा ने बताया कि पी0पी0 तटबंध सुरक्षित रखने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है और पीपी तटबंध अभी सुरक्षित है। लिहाजा एसडीएम बगहा द्वारा एफसीडी 2 पडरौना अंतर्गत 16.5 किमी पीपीई पर स्थल निरीक्षण कर स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया गया है। बतातें चलें कि इन दिनों गंडक दियारावर्ती ठकरहा व मधुबनी दोनों प्रखंडों के बहेलिया व गदियानी में भीषण कटाव के बाद एंटी रोज़न कार्यो में गुणवत्ता को लेकर जल संसाधन विभाग व प्रशासन आमने सामने आ गया है तो वहीं इलाके में राजनीति भी गरमा गई है एक ओर पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता राजेश सिंह ने समय पर शिकायत के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने को कटाव का कारण बताते हुए जांच व कार्रवाई की मांग किया है तो वहीं दूसरी ओर वाल्मीकिनगर के जेडीयू विधायक रिंकू सिंह ने ख़ुद जेई द्वारा संवेदक बनकर घटिया निर्माण कार्य करवाने को लेकर नाराज़गी जताते हुए अविलंब गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को लेकर अभियंताओं को नसीहत दी है तो किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक व पूर्व जिला पार्षद जुनैद खान के नेतृत्व में 11 सितंबर सोमवार को ठकरहा प्रखण्ड व अंचल कार्यालय का घेराव कर विशाल धरना प्रदर्शन आहूत किया गया है ताक़ि करोड़ों के लूट खसोट की जांच कर सरकार कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए पीड़ित किसानों को मुआवजा दे।