



बगहा पुलिस जिला स्थित रामनगर में शौच करने गए एक युवक का शव नहर में तैरता हुआ मिला है
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। बगहा पुलिस जिला स्थित रामनगर में शौच करने गए एक युवक का शव नहर में तैरता हुआ मिला है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले के छानबीन में जुटी है। रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्योति सिनेमा के समीप से होकर गुजरने वाली त्रिवेणी नहर में एक युवक का शव मिला है। बताया जा रहा है की युवक अहले सुबह 4 बजे भोर में शौच करने नहर की तरफ गया था लेकिन धूप निकलते हीं लोगों ने नहर में शव तैरता हुआ देखा और फिर इलाके में यह सूचना आग की तरह फ़ैल गई। घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर रामनगर थाना की पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। अब पुलिस शव के पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी है। साथ हीं पुलिस यह भी पता लगा रही है की आखिर घटना किन कारणों से हुई है। मृतक के चाचा का कहना है की युवक का नाम सद्दाम है और वह भोर में घर से बोलकर निकला था की वह शौच करने के लिए जा रहा है। लेकिन तीन घंटे बाद खबर मिली है की वह नहर में डुब गया है और उसका डेडबॉडी पुलिस ने बरामद कर लिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।