AMIT LEKH

Post: 11 सितंबर से शहीद विवेक कुमार बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन एसएसबी के सौजन्य से किया जा रहा है

11 सितंबर से शहीद विवेक कुमार बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन एसएसबी के सौजन्य से किया जा रहा है

21वी वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल बगहा के द्वारा उच्च मुख्यालय के निर्देश पर शहीद विवेक कुमार टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है

ब्यूरो, नसीम खान ‘क्या’/नन्दलाल पटेल

– अमिट लेख

बगहा/वाल्मीकिनगर। 21वी वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल बगहा के द्वारा उच्च मुख्यालय के निर्देश पर शहीद विवेक कुमार टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जो, 11 सितंबर से 14 सितंबर तक चलेगा। बतादें,शहीद विवेक कुमार अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए छत्तीसगढ़ में बम ब्लास्ट में शहीद हो गए थे। इन्ही की याद में इस टूर्नामेंट का आयोजन उनकी स्मृति में कराया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही है। बगहा पुलिस, एपीएफ (नेपाल प्रहरी), 21वीं बटालियन एसएसबी, 65 वीं बटालियन एसएसबी, रामपुरवा सिविल टीम, वाल्मीकिनगर सिविल टीम, हरनाटांड़ सिविल टीम व गर्दी दोन सिविल टीम। इन सभी टीमों को पूल ए और पूल बी ग्रुप में रखा गया है। बतादें की 11 सितंबर को चम्पा माई स्थान ग्राउंड (रामपुरवा) में भव्य शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। पूल ए ग्रुप में 1.21वीं बटालियन एसएसबी 2.एपीएफ नेपाल 3. बगहा पुलिस4.वाल्मीकिनगर टीम। इनका मैच बेस्ट ऑफ़ थ्री इसी चंपा माई खेल मैदान पर खेला जाएगा। पूल बी ग्रुप में 1. गर्दी दोन 2.हरनाटांड़3.65 वीं बटालियन एसएसबी 4.रामपुरवा इनका लीग मैच उसी दिन हरनाटांड़ में खेला जाएगा। बाकी बचे दोनो पुलों का लीग मैच दिनांक 12 सितंबर को हरनाटांड़ में खेला जाएगा। बतातें चलें कि सेमीफाइनल और फाइनल मैच का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नदी घाटीयोजना विद्यालय के ग्राउंड (वाल्मीकीनगर) में खेला जाएगा।

Comments are closed.

Recent Post