एक पक्ष ने मारपीट कर अपने देवरों पर लगाया बेइज़्ज़ती का आरोप
दूसरे पक्ष ने गन्ना भुगतान के बकाये रकम की मांग करने को बताया कारण
– अमिट लेख
नन्दलाल पटेल
वाल्मीकिनगर, (प. चम्पारण)। स्थानीय पुलिस थाना में वाल्मीकिनगर के एक व्यवसायिक परिवार का आपसी विवाद मामले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज़ की गई है। थानाध्यक्ष वाल्मीकिनगर को दोनों पक्षों को ओर से समर्पित आवेदनों के विरुद्ध मारपीट, गाली-गलौज,अतिसय आपराधिक व्यवहार, बंधक बनाने जैसे अभियोग के तहत। जहां भा.द.वी. की धारा क्रमशः 447/ 341/ 342/323/ 354(बी)/ 379 /504/ 506/ 34 आदि विधि सम्मत धाराओं में अलग-अलग प्राथमिकी क्रमशः ताहिरा खातून के आवेदन के अलोक में 38/23 दर्ज कराई गई है। वहीं सदरुल हसन की ओर से दिये आवेदन के अलोक में आईपीसी की धारा क्रमशः 447/ 448/ 341/ 323/ 354(ब.)/ 379/ 504/ 506/ 406/ एवं 34 के तहत एफआईआर संख्या 39/23 दर्ज़ हो चुकी है और पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है।