AMIT LEKH

Post: रेलवे आधारभूत संरचना के बोर्ड सदस्य ने बापुधाम स्टेशन का किया निरीक्षण

रेलवे आधारभूत संरचना के बोर्ड सदस्य ने बापुधाम स्टेशन का किया निरीक्षण

रेलवे के आधारभूत संरचना के बोर्ड सदस्य रूप नारायण सोनकर ने मुजफ्फरपुर-बाल्मीकिनगर रेलखंड का विंडोट्रेलिंग निरीक्षण किया

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। रेलवे के आधारभूत संरचना के बोर्ड सदस्य रूप नारायण सोनकर ने मुजफ्फरपुर-बाल्मीकिनगर रेलखंड का विंडोट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज तथा कुमार बाग रेलवे स्टेशन पर उनकी स्पेशल ट्रेन रूकी, जहां उन्होने इन स्टेशनो का निरीक्षण किया। वही कुमार बाग में डब्लिंग के लिए बनाए जा रहे ब्लैंकेटिंग मेटेरियल के गुणवत्ता की भी उन्होने निरीक्षण किया। मोतिहारी में स्टेशन का निरीक्षण के क्रम में काफी समय देते हुए उन्होने नये प्रस्तावित स्टेशन का माडल का अवलोकन किया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक जे के सिंह से पूरे माॅडल प्लान का बारीकी से जानकारी प्राप्त किया। वही उन्होंने यार्ड के रिमाडलिंग प्लान की जानकारी स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार से ली। साथ ही बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के प्लेटफार्म पर गांधी जी के चंपारण सत्याग्रह के दौरान लगाये गये पोस्टर का भी अवलोकन कर कहा कि यह अनमोल धरोहर हैं इन्हें बचा कर रखने की जरूरत है। उन्होने सर्कुलेटिंग एरिया में ट्रेन से उतरते गांधी जी के प्रतिमा समक्ष तस्वीरे खिंचवाने के बाद उन्होने कहा कि इस रेलखंड का निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य रेल दोहरीकरण के काम में तेजी के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाना है।ताकि अमृत स्टेशनों के काम में तेजी लाया जा सके। निरीक्षण के क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक जे के सिंह, वरीय मंडल ईंजीनियर, समन्वय संजय कुमार, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक डा. नीलेश कुमार सहित काफी संख्या मे रेलवे निर्माण विभाग के अधिकारियो के साथ समस्तीपुर रेल मंडल व हाजीपुर रेलवे जोन के अधिकारी मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post