



पूर्वी चम्पारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियारिया वार्ड नंबर 10 में एक 19 वर्षीय यूवती की मौत शनिवार की रात्रि कोबरा साप के काटने से हो गई
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया वार्ड नंबर 10 में एक 19 वर्षीय यूवती की मौत शनिवार की रात्रि कोबरा साप के काटने से हो गई। इसकी जानकारी देते हुए पंचायत समिति पुत्र मनोज कुमार ने बताया कि मृतिका सुनील राम की पुत्री शिवानी कुमारी 19 वर्ष बताई जाती है। शिवानी कुमारी खाना खाकर घर में सोने जा रही थी कि बेड के पास कोबरा सांप ने डस लिया। उसके बाद थोड़ी ही देर में उसे युवती की मौत हो गई, मौत के बाद गांव में मातमी सनाता छा गया। परिजनों को समाजसेवी मनोज कुमार पूर्व मुखिया विनोद राम ने सरकार से मुआवजा की मांग किया है। वही शव को हरसिद्धि थाना प्रभारी महेंद्र कुमार ने अन्तयपरीक्षण के लिए सदर मोतिहारी भेजा दिया है।