



पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया छात्र संघ का चुनाव को लेकर शहर के मोतिहारी रोड स्थित निजी होटल के सभागार में रविवार को एनएसयूआइ की एक बैठक हुई
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया छात्र संघ का चुनाव को लेकर शहर के मोतिहारी रोड स्थित निजी होटल के सभागार में रविवार को एनएसयूआइ की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता एनएसयूआइ छात्र नेता सन्नी कुमार ने की। इस दौरान आगत छात्र संगठन चुनाव के मद्देनजर बहुत सारे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं नई कमेटी का विस्तार भी किया गया।साथ ही एनएसयूआई की सदस्यता अभियान शुरू करने पर विचार किया गया। इस क्रम में वक्ताओं ने कहा कि एनएसयूआइ एक सबल छात्र संगठन के साथ साथ छात्रों का विचारधारा भी है जो अंतरात्मा से देश स्तर पर विधार्थियों के हक़ व हूकुक की लड़ाई लडती है।जिस कारण यह संगठन दिनों दिन देश स्तर पर छात्र छात्राओं की आवाज बनती जा रही है। परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या विधार्थी एनएसयूआइ की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। मौके पर युवा नेता मधुरेंद्र किशोर मधुर व आईटी सेल के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशिक जमाल, छात्र नेता विकाश कुमार, गोलू कुमार, अभी यादव, तबरेज आलम, शाजेब अख्तर, तनवीर आलम, अमन कुमार, अंकुश कुमार, सद्दाब अहमद सहित अन्य छात्र नेता व सदस्य आदि मौजूद थे।