इन दिनों वन अपराध में हो रहे बेतहाशा वृद्धि को देखते हुये वन महकमा ने एसएसबी के सहयोग से प्रभावित वन कक्षों में निरंतर गश्ती तेज़ कर दिया है
वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (प. चम्पारण)। थाना क्षेत्र के वीटीआर जंगल मे बढ़ रहे वन अपराध को देखते हुये वन विभाग ने एसएसबी गंडक बराज (बी) कंपनी के सहयोग से लव-कुश घाट से 06 न. ठोकर तक जॉइन्ट गश्ती किया। इन दिनों वन अपराध में हो रहे बेतहाशा वृद्धि को देखते हुये वन महकमा ने एसएसबी के सहयोग से प्रभावित वन कक्षों में निरंतर गश्ती तेज़ कर दिया है। आये दिन वन से जुड़े अपराध की घटनाएं मीडिया की सुर्खियां बन रही है। इस संयुक्त गश्ती में एसएसबी के एएसआई अंग्रेज सिंह, बरकत अली व वन विभाग के एएसआई सोनू कुमार, एएसआई शशि रंजन कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल रहे।