पत्रकार शकील अहमद बुलाकी सिंह चौक कालीबाग ओपी के दरवाजे पर चढ़कर, उनके पड़ोसी मो हारुण ने तीन अन्य अज्ञात सहयोगियों के साथ गाली गलौज किया
न्यूज़ डेस्क
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। पत्रकार शकील अहमद बुलाकी सिंह चौक कालीबाग ओपी के दरवाजे पर चढ़कर, उनके पड़ोसी मो हारुण ने तीन अन्य अज्ञात सहयोगियों के साथ गाली गलौज किया। तथा, कट्टा व चाकू दिखाते हुए जान से मार देने की धमकी दिया। जाते समय वे लोग लपक कर टेबल पर रखे पर्स उठाकर लेते गये, जिसमें चार हजार रुपए नगद था। इस संबंध में पत्रकार शकील अहमद ने कालीबाग ओपी में एक आवेदन देकर कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।