चम्पारण सहित बिहार के 12 जिला में भारी बारिश का एलर्ट
पुजा शर्मा/दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी। बिहार के लिए मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के कई जिलों में बादलों की सक्रियता बनी हुई है। जिसके प्रभाव से कहीं आंशिक तो कहीं भारी बारिश हो रही है। लोगों को उमस से राहत मिली है।मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक गोपालगंज, कैमूर, पूर्वी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, बेगूसराय, सारण, पटना और भोजपुर जिले के कई इलाकों में अगले 2 से 3 घंटों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही वज्रपात की भी आशंका है। मौसम विभाग ने बिगड़ते मौसम को देखते हुए लोगों को चेताया है और कहा है कि वे सतर्क और सावधान रहें। साथ ही बारिश के दौरान पेड़ के नीचे न छिपे। बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में न जाएं और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें।