AMIT LEKH

Post: बिहार यूपी बॉर्डर पर एसटीएफ और बच्चन सहनी गिरोह में मुठभेड़

बिहार यूपी बॉर्डर पर एसटीएफ और बच्चन सहनी गिरोह में मुठभेड़

एक अपराधी को गोली लगी, छापेमारी निरंतर जारी है

विशाल सिंह गिरोह के कुख्यात शूटर लालबचन सहनी चर्चाओं में गिरफ्तार, पर आधिकारिक पुष्टि नहीं

– अमिट लेख
गोपालगंज,(विशेष ब्यूरो)। बिहार यूपी बॉर्डर पर मुठभेड़ मंगलवार को एसटीएफ और बच्चन सहनी गैंग के बीच मुठभेड़ की खबर है। बच्चन सहनी गैंग और बिहार एसटीएफ के बीच मुठभेड़ में अब तक एक अपराधी को गोली लगी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खामपर थाना क्षेत्र के भवानी छापर में मुठभेड़ हुई है। मोतिहारी एसपी ने इस बात की जानकारी दी है। बताया जाता है कि पुलिस और एसटीएफ को यह सूचना मिली थी कि यूपी और बिहार का टॉप मोस्ट वांटेड बच्चन सहनी अपने गैंग के साथ मौजूद है। सूचना मिलते ही बिहार एसटीएफ और हथुआ थाने की पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को देखते ही बच्चन सहनी गैंग के गुर्गे फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी को गोली लगी है। मोतिहारी एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी को गोली लगने की बात सामने आयी है। फिलहाल पुलिस की छापेमारी जारी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विशाल सिंह गिरोह का कुख्यात शूटर लाल बच्चन सहनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अब तक प्रशासनिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गयी है। पुलिस को रामाश्रय सिंह और ज्ञानदेव पूरी हत्याकांड में कुख्यात शूटर लाल बच्चन सहनी की तलाश है। इन दोनों हत्याकांड में कुख्यात शूटर लाल बच्चन सहनी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि गोपालगंज पुलिस व एसटीएफ ने भवानी छापर गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Recent Post